बुरहानपुर। नेपानगर उपचुनाव में कांग्रेस को मिली पराजय के बाद कांग्रेस के संगठन में हड़कंप मच गया. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सहित 5 ब्लॉक अध्यक्षों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बुधवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोहन सैनी के साथ कांग्रेस के ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लाक अध्यक्षों ने बाबा साहेब अम्बेडकर चोराहे पर उपस्थित होकर मीडिया को अपना इस्तीफा दिखाया.
नगर अध्यक्ष सोहन सैनी ने बताया कि नेपानगर और ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस की हुई हार से हम अपने पद से न्याय नहीं कर पा रहे हैं, नए लोगों को इस पद की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. हम आजीवन कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहेंगे. जब भी पार्टी हमे जो भी जिम्मेदार देगी, पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएं.
बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव का मंगलवार के दिन परिणाम घोषित हुआ था. जिसमें नेपानगर सीट पर भापजा की सुमित्रा कास्डेकर ने जीत दर्ज करते हुए, कांग्रेस के रामकिशन पटेल को 26208 मतों से पराजित कर भाजपा का परचम लहराया.