बुरहानपुर। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच चुका हैं और इसके साथ ही कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है और साथ ही कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के नए मामले भी लगातार सामने आते जा रहे हैं.
वही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब तक तीन बार लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जो 17 मई तक जारी रहेगा. वही कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण की बात कहीं है.
बता दें की बुरहानपुर जिले में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है और ये स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए चिंताजनक खबर है.
दरअसल बुधवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 96 हो गया है, जिसमें 13 स्वस्थ और 6 मृत हो चुके हैं अब कुल 77 लोग संक्रमित हैं.
सबसे ज्यादा चिंता की खबर जिले के रास्ते पुरा के लिए है यहां सबसे ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके साथ ही बता दें की अब तक लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.