बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. रविवार को शहर में 18 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 18 नए कोरोना मरीजों में निर्दलीय विधायक के भाई का नाम भी शामिल है.
इधर स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीपीई किट और अन्य जरूरत के संसाधन लेकर मरीजों के क्षेत्रों में जाकर घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को घर के अंदर ही रहने के सख्त निर्देश दिए हैं.