बुरहानपुर। शिक्षा विभाग के ग्रामीण अंचलों के सरकारी स्कूलों में पदस्थ 121 संदिग्ध शिक्षकों में से अधिकांश शिक्षक जनपद पंचायत और जिला पंचायत में मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए पहुंचे, लेकिन 'आप की सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में अधिकारियों की व्यस्तता के कारण जनपद पंचायत पहुंचे शिक्षकों को खाली हाथ लौटना पड़ा. जबकि जिला पंचायत पहुंचे 28 शिक्षकों के दस्तावेजों की परियोजना अधिकारी विजय पचौरी ने जांच की है. वहीं इनमें से पांच शिक्षक नहीं पहुंचे जिन्हें फिर से नोटिस भेजा जाएगा.
जिला पंचायत सीईओ को 121 शिक्षकों के फर्जी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, वहीं जानकारी के मुताबिक 33 शिक्षकों को जिला पंचायत में मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिला पंचायत और जनपद पंचायत में बुलाया गया था.