बुरहानपुर। जिला प्रशासन ने 40 वार्डों में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है. जिससे बाजारों में भीड़ जुट रही है. इस दौरान कोई भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहा है, जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक टीआई शामिल है. इस तरह जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 374 हो चुकी है. जिसमें से 19 मरीजों की मौत चुकी है. वहीं 273 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है.
बता दें कि प्रशासन ने 8 और अन्य वार्डो में दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इससे क्रमांक 1 की दुकान सोमवार, क्रमांक 2 की दुकान मंगलवार, क्रमांक 3 की दुकान बुधवार और क्रमांक 4 की दुकान गुरुवार को खुलेंगी. जिसका समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रखा गया है. इसके इलावा किसी भी प्रकार की छूट नही दी जाएगी. अन्य वार्डों में सप्ताह में 4 दिन ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सप्ताह में 3 दिन सब कुछ बंद रहेगा.
प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में छूट देने के बाद कोरोना के मामले और भी बढ़ गए हैं. क्योंकि लोग छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना का खतरा बना हुआ है.