भोपाल। राजधानी में जोन 11 के जोनल ऑफिसर शैलेंद्र पारे ने क्षेत्र के एक और कम्युनिटी हॉल को कब्जे से मुक्त कराया. बता दें की जोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड-70 के अर्जुन नगर में निर्मित कम्युनिटी हॉल पर काफिया बी नामक महिला का कब्जा था, जो कई सालों से कम्युनिटी हॉल में रह रही थी. इसके साथ ही महिला ने आयोजनों के लिए हॉल को किराए पर भी दे रखा था, जिससे नगर निगम के राजस्व को नुकसान हो रहा था.
बता दें की शैलेंद्र पारे ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर कम्युनिटी हॉल को कब्जे से मुक्त कराया. पारे ने कुछ समय पहले वार्ड-39 के कम्युनिटी हॉल को भी कब्जा मुक्त कराया था, जिस पर बीजेपी पार्षद लक्ष्मी गुप्ता के पुत्र आनंद गुप्ता ने कब्जा कर रखा था, जिसे वो किराए पर चलाता था. जहां पारे का विरोध करने पर आनंद ने उनसे बदसलूकी भी की थी. वहीं नगर निगम ने पार्षद के बेटे आनंद गुप्ता के ऊपर 67 लाख 64 हजार की रिकवरी भी निकाली थी, जिसका उसे नोटिस भी दिया गया हैं.
शैलेंद्र पारे ने बताया की जोन में दो कम्युनिटी हॉल हैं जिसे नगर निगम ने आम लोगों के आयोजनों के लिए बनाया था. लेकिन इस पर कुछ असामाजिक तत्व इन कम्युनिटी हॉल में कब्जा कर लेते हैं, जिससे नगर निगम को राजस्व की हानि तो होती ही है. जिसके साथ ही आम नागरिक आयोजन के लिए रोड पर टेंट लगाकर कार्यक्रम करते हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध होता है. नगर निगम कमिश्नर से सामुदायिक भवन के लिए चौकीदार रखने का आग्रह भी किया है, जिससे फिर से ऐसी परिस्थिति निर्मित ना हो.