ETV Bharat / state

भोपाल के नजदीक पिकनिक मनाने गए युवकों से लूट, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज की FIR

शहर के चार दोस्तों की लांग ड्राइव उन पर उस समय भारी पड़ गई, जब बदमाशों ने पहले तो उनकी पिटाई की फिर डंडे के जोर पर लूट पाट कर चलते बने. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Police arrested the accused
पिकनिक बनाने गए युवकों के साथ लूट
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 8:24 AM IST

भोपाल। राजधानी के चार दोस्तों से लूटपाट का मामला सामने आया है. चारों युवक लांग ड्राइव के लिए निकले थे. वारदात नजीराबाद थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, राजधानी भोपाल और रायसेन जिले के चार कार सवार दोस्त जैसे ही शहर से बाहर निकले, पहले से ही पीछा कर रहे बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके साथ डंडों के जोर पर लूटपाट की.

शादी के नाम पर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी पकड़ाए, 5 की तलाश जारी

कार से Overtake कर डंडे के दम पर लूटा

ASP दिनेश कुमार कौशल ने पुलिस का बचाव करते हुए इस बाबत तफ्सील से जानकारी दी. उन्होंने बताया- पीड़ित राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं. एक अवधपुरी का दूसरा करौंद का और दो बेगमगंज रायसेन के रहने वाले हैं. घूमने की इच्छा से यह लोग अपने घर से निकले और भोपाल थानाक्षेत्र के सीमा क्षेत्र से बाहर निकल गए थे. long drive के चलते यह लोग बेरसिया रोड पर निकल गए और फिर एक गांव में गाड़ी चलाने लगे उसी दौरान एक दूसरी गाड़ी में आए अज्ञात लोगों ने उनके साथ लूटपाट की. डंडे के जोर पर चारों से मोबाइल और पैसे लूट ले गए

'हम घबरा गए थे'

पीड़ित युवकों ने बताया- हम उन गाड़ियों में आए बदमाशों को देख घबरा गए थे. हम घूमने के लिए घर से निकले थे इसलिए गाड़ी आराम से धीरे-धीरे चला रहे थे. वहीं तेज रफ्तार कार आई हमारे कार के आगे रुक गई और फिर उसमें से डंडे निकालकर 4 लोग निकले. उन्होंने हमें धमकाया और हमारे मोबाइल और रुपए लूट लिए. हमने जान बचाने की कोशिश की और फिर हम सीधे पुलिस थाने आए.

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

भोपाल। राजधानी के चार दोस्तों से लूटपाट का मामला सामने आया है. चारों युवक लांग ड्राइव के लिए निकले थे. वारदात नजीराबाद थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, राजधानी भोपाल और रायसेन जिले के चार कार सवार दोस्त जैसे ही शहर से बाहर निकले, पहले से ही पीछा कर रहे बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके साथ डंडों के जोर पर लूटपाट की.

शादी के नाम पर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी पकड़ाए, 5 की तलाश जारी

कार से Overtake कर डंडे के दम पर लूटा

ASP दिनेश कुमार कौशल ने पुलिस का बचाव करते हुए इस बाबत तफ्सील से जानकारी दी. उन्होंने बताया- पीड़ित राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं. एक अवधपुरी का दूसरा करौंद का और दो बेगमगंज रायसेन के रहने वाले हैं. घूमने की इच्छा से यह लोग अपने घर से निकले और भोपाल थानाक्षेत्र के सीमा क्षेत्र से बाहर निकल गए थे. long drive के चलते यह लोग बेरसिया रोड पर निकल गए और फिर एक गांव में गाड़ी चलाने लगे उसी दौरान एक दूसरी गाड़ी में आए अज्ञात लोगों ने उनके साथ लूटपाट की. डंडे के जोर पर चारों से मोबाइल और पैसे लूट ले गए

'हम घबरा गए थे'

पीड़ित युवकों ने बताया- हम उन गाड़ियों में आए बदमाशों को देख घबरा गए थे. हम घूमने के लिए घर से निकले थे इसलिए गाड़ी आराम से धीरे-धीरे चला रहे थे. वहीं तेज रफ्तार कार आई हमारे कार के आगे रुक गई और फिर उसमें से डंडे निकालकर 4 लोग निकले. उन्होंने हमें धमकाया और हमारे मोबाइल और रुपए लूट लिए. हमने जान बचाने की कोशिश की और फिर हम सीधे पुलिस थाने आए.

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.