भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तरफा प्यार के चलते युवती और उसके परिजनों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बंधक बने पीड़ित जब हंगामा करने लगे, तब आरोपी तिकड़ी फोड़ने वाली बंदूक वहीं पर छोड़कर भाग निकले. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी रवि जाटव सहित 4 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी युवती के संग स्कूल में करता था पढ़ाई
आरोपी का नाम रवि जाटव बताया जा रहा है, जो युवती के साथ स्कूल में पढ़ाई करता था. इन दिनों विदेश में नौकरी कर रहा है. एक तरफा प्यार के चलते आरोपी सहित अन्य 3 साथियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी विदेश में करता हैं नौकरी
आरोपी रवि जाटव कुछ सालों से विदेश में नौकरी कर रहा है, जो लॉकडाउन को दौरान घर आया हुआ था. फिर विदेश जाना चाह रहा था, लेकिन एक तरफा प्यार के चलते उसी युवती से शादी करना चाहता था.
इस मामले में उसने जब युवती से शादी करने के लिए कहा, तो उसने साफ तौर पर इंकार कर दिया. इसी वजह से आरोपी ने तिकड़ी फोड़ने वाली बंदूक से युवती और उसके परिवारवालों को बंधक बना दिया.