महिला सुरक्षा के लिए भोपाल के युवा आए आगे, सोशल मीडिया के जरिए करेंगे मदद - Youth of Rajdhani Bhopal
राजधानी भोपाल के युवाओं ने महिला सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक मुहिम छेड़ दी है. पिछले दिनों सामने आई महिला अपराध की घटनाओं ने देश को शर्मसार किया है. इसके बाद भोपाल के युवाओं की एक टीम ने सोशल साइड पर अपना नंबर शेयर किया है.
![महिला सुरक्षा के लिए भोपाल के युवा आए आगे, सोशल मीडिया के जरिए करेंगे मदद youth-started-a-campaign-for-women-safety-in-bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5331148-thumbnail-3x2-mmm.jpg?imwidth=3840)
भोपाल। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले ने देश को हिला कर रख दिया. इस घटना के बाद राजधानी भोपाल के युवा महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगे आए हैं. सोशल मीडिया के जरिए यह युवा लड़कियों और महिलाओं की मदद करेंगे. यह युवा अपनी फेसबुक वॉल या अन्य सोशल मीडिया पर अपने नंबर के साथ एक संदेश डाल रहे हैं, जिसमें लिखा है कि 'कोई भी बहन असुरक्षित महसूस करे या फिर रात के समय सुनसान इलाके में फंसी हो तो हमारे नंबर पर कॉल करें.
युवाओं का मानना है कि इस पहल से महिलाओं को मदद मिलेगी. इस मुहिम में न केवल यवक बल्कि युवतियां भी जुड़ रही हैं. प्रणव का कहना है कि जो लोग इस कैंपेन को हंसी मजाक समझ रहे हैं या मजाक के लिए नंबर पर फोन कर रहे हैं, उनके लिए समझना जरूरी है कि देश में महिला सुरक्षा का मुद्दा कितना जरूरी है.
Body:भोपाल में भी कुछ युवा इस कैंपेन से अब जुड़ गए है।
अपने फेसबुक वॉल पर सोमेश ने संदेश को पोस्ट किया इसके बारे में वह कहते हैं कि इस संदेश के कारण बहनों और महिलाओं को मदद मिलेगी।
इसके साथ ही एक अन्य युवा ने बताया कि इस कंपेन में अब न केवल लड़के बल्कि कुछ लड़कियां भी जुड़ गई हैं यह बहुत अच्छा है इसके जरिए दूसरी लड़कियों को भी आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।
Conclusion:प्रणव कहते हैं कि जो लोग इस कैंपेन को हंसी मजाक समझ रहे हैं या मजाक मजाक में नंबरों पर फोन कर रहे हैं उनके लिए समझना जरूरी है कि देश में महिला सुरक्षा का मुद्दा कितना जरूरी है।
वहीं एक अन्य युवा का कहना है कि सोशल मीडिया में पहचान की थोड़ी से परेशानी है,इसे समझकर ही इस पूरे कैंपेन को आगे बढ़ाना चाहिए।