भोपाल। एक निजी कॉलेज में फार्मेसी कर रही 25 साल की छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सुधांशु ने कई महीनों तक शादी का झांसा दिया. लड़की ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो साफ इंकार कर दिया.
पिपलानी पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया का कहना है आरोपी सिंगरौली का रहने वाला है. वह भोपाल के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. दोनों एक ही भोपाल के निजी कॉलेज में पढ़ाई करते है. लंबे समय से एक दूसरे को भी जानते है.
आरोपी को गिरफ्तार करने जाएगी पुलिस सिंगरौली
वहीं एसपी राजेश सिंह भदोरिया का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दिए. जो आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सिंगरौली जाएगी. वहीं सिंगरौली पुलिस से भी बात की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. शहर में यह रेप का दूसरा मामला 24 घंटे के अंदर सामने आया है.