भोपाल। राजधानी भोपाल में एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी. इनमें से एक कार चालक फरार तो हो गया था, जबकि 180 डिग्री घूमी दूसरी कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने एक कार के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. हादसे का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस यह नहीं समझ पा रही है कि मुख्य आरोपी कौन है, या असल में गलती किसकी थी. ऐसे में एक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस दूसरे कार चालक को लेकर भी अब कानून के जानकारों की मदद ले रही है.
सड़क पर खड़े युवक की गई जान
मामला कोलार थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए एक्सीडेंट का है. सवा 10 बजे के करीब भोपाल में 12 नंबर स्टॉप क्षेत्र में रहने वाला 25 साल का राजेंद्र भलराव चौराहे पर खड़ा था. इस चौहारे का नाम दानिश नगर चौराहा है. इसी दरम्यान, उसे एक कार ने टक्कर मार दी, गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां शख्स की मौत हो गई. इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने मामूली छानबीन की और चूनाभट्टी निवासी47 साल के नंदकिशोर बोकड़े पर FIR दर्ज कर लिया.
MP में आवारा कुत्तों का आतंक, धार में 3 साल की मासूम को नोच डाला, मौत
इस कारण उलझी पुलिस
इस मामले में आरोपी बनाए गए नंदकिशोर लगातार खुद को बेकसूर बताते रहे. उनकी दलील थी कि वो ठीक साइड से कार चला रहे थे. लेकिनदाईं तरफ से आ रही कार ने उन्हे जोरदार टक्कर मारी. उसके बाद उन्हे कुछ भी समझ नहीं आया कि क्या हुआ. लेनिक पुलिस ने एक ना सुनी. अब मामला तब उलझ गया जब दुर्घटना का वीडियो फुटेज सामने आया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि टक्कर के बाद कार करीब 180 डिग्री एंगल पर घूम गई. इस दौरान कार की चपेट में दानिश नगर चौराहे पर खड़ा आदमी आ जाता है और जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई. ऐसे में असल दोषी कौन है और जिस शख्स की जान गई उसका गुनहगार कौन है अब तय कर पाना मुश्किल हो रहा है. इस बात की शिकायत नंदकिशोर ने पुलिस हेल्पलाइन पर भी की है. इधर, पुलिस मामले की फुटेज जानकारों को दिखाती घूम रही है कि मामले में असल दोषी कौन सी कार का चालक है. घटना के सीसीटीवी फुटेज के बाद मामला पेचीदा हो गया है, जांच जारी है.