ETV Bharat / state

Ratlam Women Bodybuilding: BJP नेताओं को सद्बुद्धि के लिए यूथ Congress ने हनुमान चालीसा का पाठ किया

रतलाम मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने भोपाल में अनोखा विरोध किया. युवा कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ करके बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है.

Youth Congress recited Hanuman Chalisa
यूथ Congress ने हनुमान चालीसा का पाठ किया
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:55 PM IST

यूथ Congress ने हनुमान चालीसा का पाठ किया

भोपाल। रतलाम में बॉडी बिल्डिंग मामले को लेकर सियासत जारी है. प्रदेश कांग्रेस के बाद अब यूथ कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए प्रदेश भर में यूथ कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बता दें कि रतलाम में महिलाओ की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान मंच पर हनुमान जी तस्वीर के सामने अर्धनग्न अवस्था में महिला प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया था. इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है.

भोपाल में भी हनुमान चालीसा का पाठ : जैसे ही रतलाम मामले का वीडियो वायरल हुआ तो विरोध शुरू हो गया. बीजेपी के नेताओं को सद्बुद्धि देने की कामना को लेकर अब यूथ कांग्रेस नें भी विरोध शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की अगुआई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. भोपाल के 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मंदिर प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इनका कहना है कि इस मामले में बीजेपी नेताओं के माफी मांगने तक लगातार ये विरोध जारी रहेगा.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

विक्रांत भूरिया ने पूछा बीजेपी से सवाल : इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विक्रांत भूरिया का कहना है कि रतलाम में कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी के लोग हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता साफ नजर आती है. प्रदेश सरकार बहनों- महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही हो, लेकिन उनका दूसरा चेहरा भी साफ नजर आ रहा है. भूरिया ने पूछा कि क्या यही महिलाओं का सम्मान है. अगर आप महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं तो इस तरह से आयोजन कराकर क्या महिलाओं का सम्मान हो रहा है, यह एक बड़ा सवाल है. विक्रांत का कहना है कि सरकार की करनी और कथनी दोनों में अंतर है और इसका जीता जागता उदाहरण रतलाम में भी नजर आया.

यूथ Congress ने हनुमान चालीसा का पाठ किया

भोपाल। रतलाम में बॉडी बिल्डिंग मामले को लेकर सियासत जारी है. प्रदेश कांग्रेस के बाद अब यूथ कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए प्रदेश भर में यूथ कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बता दें कि रतलाम में महिलाओ की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान मंच पर हनुमान जी तस्वीर के सामने अर्धनग्न अवस्था में महिला प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया था. इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है.

भोपाल में भी हनुमान चालीसा का पाठ : जैसे ही रतलाम मामले का वीडियो वायरल हुआ तो विरोध शुरू हो गया. बीजेपी के नेताओं को सद्बुद्धि देने की कामना को लेकर अब यूथ कांग्रेस नें भी विरोध शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की अगुआई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. भोपाल के 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मंदिर प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इनका कहना है कि इस मामले में बीजेपी नेताओं के माफी मांगने तक लगातार ये विरोध जारी रहेगा.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

विक्रांत भूरिया ने पूछा बीजेपी से सवाल : इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विक्रांत भूरिया का कहना है कि रतलाम में कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी के लोग हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता साफ नजर आती है. प्रदेश सरकार बहनों- महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही हो, लेकिन उनका दूसरा चेहरा भी साफ नजर आ रहा है. भूरिया ने पूछा कि क्या यही महिलाओं का सम्मान है. अगर आप महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं तो इस तरह से आयोजन कराकर क्या महिलाओं का सम्मान हो रहा है, यह एक बड़ा सवाल है. विक्रांत का कहना है कि सरकार की करनी और कथनी दोनों में अंतर है और इसका जीता जागता उदाहरण रतलाम में भी नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.