भोपाल। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर मंगलवार को अनूठा प्रदर्शन किया है. नाराज युवा कार्यकर्ता अपनी बाइक को धक्का मारते हुए आईएसबीटी स्थित कटारे पेट्रोल पंप जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी को रोक दिया और उनका प्रदर्शन खत्म करवा दिया.
पेट्रोल भरवाने के लिए चंदा का सहारा
युवा कांग्रेस के महासचिव कुणाल गजभिये और भोपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया. कुणाल गजभिये ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के लगातार कीमतें बढ़ने से मध्य प्रदेश के युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण वह अपनी बाइक में पेट्रोल तक नहीं भरवा पा रहे हैं. ऐसे में अब वह चंदा इकट्ठा करके बाइक में 20-20 रुपए का पेट्रोल भरवाने पैदल पेट्रोल पंप तक ले जा रहे हैं.
डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान किसान, कैसे खेती बनेगी लाभ का सौदा
बाइक की जगह अब साइकिल की सवारी
युवा कार्यकर्तओं का कहना है कि भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106 रुपए के करीब पहुंच गई है, वहीं, डीजल भी 100 रुपए के स्तर को छूने वाला है. जून महीने में अब तक 11 बार से अधिक पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हमारी कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब हम बाइक का त्याग कर साइकिल पर चलेंगे.