भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पहली राजनीतिक नियुक्ति करते हुए युवा नेता रामभाई मेहर को जिला पंचायत भोपाल के लिए सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. उन्होंने मनोनयन का पत्र खुद अपने हाथों से रामभाई को भोपाल स्थित सरकारी आवास पर दिया.
दिग्विजय सिंह के मनोनयन के बाद अब भोपाल जिला पंचायत में होने वाले कार्यक्रमों/बैठकों के लिए सांसद प्रतिनिधि के रूप में रामभाई दिग्विजय सिंह की ओर से शामिल होंगे. इसके साथ ही सांसद निधि से होने वाले कार्यों की निगरानी भी करेंगे.
रामभाई मेहर को कांग्रेस पार्टी प्रति अपनी अटूट निष्ठा और परिश्रम से यह मनोनयन प्राप्त हुआ है. इससे बैरसिया क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत प्रसन्नता है. बैरसिया को नया नेतृत्व मिल गया है. क्योंकि बैरसिया में 1998 में एक बार कांग्रेस का विधायक बना था, तब से आज तक कांग्रेस का विधायक नहीं बना है. इस नाते रामभाई मेहर के पास अवसर है कि वे बैरसिया में विपक्ष की आवाज बनकर कांग्रेस को मजबूत करें.