भोपाल। एमपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया है. बड़ी संख्या में प्रदेश भर से पहुंचे युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर आज सीएम हाउस का घेराव किया है. पिछले 3 सालों से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कई बार ज्ञापन दिया है बावजूद इसके अब तक प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. जिसके विरोध में आज छात्रों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया और तत्काल प्रभाव से नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है.
मध्यप्रदेश में पिछले 3 सालों से पुलिस भर्ती नहीं निकली है जिसके कारण कई युवा तैयारी करते करते ओवर ऐज हो चुके हैं. युवाओं की मांग है कि सरकार पुलिस भर्ती के लिए आयुसीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 37 करें और पुलिस आरक्षक के कम से कम 15000 पदों पर भर्ती निकाले और एसआई के 1500 पर भर्ती निकाली जाए.
अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगार युवा संघ कई बार गृह मंत्री, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुका है. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. युवाओं के लगातार प्रोटेस्ट के बाद मध्यप्रदेश में 4000 पुलिस भर्ती निकालने के निर्देश तो मिले लेकिन नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं हुआ है.
ऐसे में नाराज युवाओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर तत्काल प्रभाव से नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है. जिसमें प्रदेश के अलग अलग जिले से आए युवाओं ने बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया. युवाओ की मांग है कि जब तक पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा तब तक युवा मुख्यमंत्री निवास पर ही धरने पर बैठेंगे.