भोपाल/बांदाः सतना की रहने वाली एक युवती अपने जीजा के घर यूपी के बांदा पहुंची थी, इसी दौरान उसके जीजा के छोटे भाई ने शनिवार की देर शाम कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी, बाद में खुद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने युवक के शव को रेलवे ट्रैक से बरामद किया है.
वहीं इस घटना में आशंका व्यक्त की जा रही है की युवक किशोरी से एक तरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. जिस पर किशोरी के मना करने पर उसने पहले किशोरी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना के समय घर में नहीं था कोई मौजूद
मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पर शनिवार की देर शाम नन्हे नाम के युवक ने अपनी भाभी की छोटी बहन को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. छानबीन करते समय ही पुलिस को सूचना मिली की गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर हत्या करने वाले युवक नन्हे ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी. बताया जा रहा है की युवती सतना जिले की रहने वाली है जो अपनी बड़ी बहन के घर लम्बे समय से रही थी. वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है की शायद प्रेम प्रसंग के चलते यह घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है.
परिजनों ने किसी वाद-विवाद की घटना से किया इनकार
मृतकों के परिजनों ने बताया की यह घटना किस वजह से हुई है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि इन लोगों में किसी भी तरह का कोई वाद-विवाद भी नहीं था. घटना के समय घर में सिर्फ नन्हे और युवती ही मौजूद थी. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली की नन्हे नाम के युवक ने अपनी साली की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जब मामले की छानबीन कर रही थी तो यह जानकारी मिली की रेलवे ट्रैक पर युवक ने भी कटकर जान दे दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया की दोनों लोग अविवाहित थे तो कुछ भी संभावना हो सकती है, लेकिन अब दोनों की मौत हो चुकी है तो कुछ भी बता पाना मुश्किल है. लड़की मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली है और उसके परिजन यहां नहीं पहुंचे हैं. उनके परिजन जो भी तहरीर देंगे. आगे उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों से पूछतांछ की जा रही है.