भोपाल। राजधानी भोपाल के बेरसिया में प्रांतीय स्व सहायता समूह महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगे भी उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें की स्व.सहायता समूह मध्य प्रदेश शासन के अधीन आंगनबाड़ियों और प्राथमिक शाला और माध्यमिक शालाओं में हजारों रसोईयों और स्व सहायता समूह कार्यरत हैं. स्व सहायता समूहों की परेशानियों पर शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. समूह ने मांग की है कि आंगनबाड़ियों में संलग्न समूहों को 6 माह से राशि नहीं मिली है. साथ ही समूहों को खाद्यान भी कम मात्रा में मिल रहा है, शाला में दर्ज संख्या का 95 प्रतिशत उपस्थिति के मान से राशि और खाद्यान दिया जाए जो अभी वर्तमान में 35 से 40 प्रतिशत के मान से दिया जा रहा है, जो बहुत कम है.