भोपाल। राजधानी में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए शहर की महिलाओं द्वारा एक कार रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसे सीएम कमलनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. महिलाएं कार में सवार होकर लोगों को स्वच्छ्ता और प्लास्टिक के इस्तमाल न करने की अपील करेगी.
रैली का आयोजक नगर निगम भोपाल, द पृथ्वी और प्लास्टिक डोनेशन सेंटर की ओर से किया जा रहा है. रैली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए प्रेरित करना है. रैली में भोपाल सहित अलग-अलग शहरों की महिलाएं भी हिस्सा लेंगी. रैली दो अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड से शुरू होकर तकरीबन 8 किलोमीटर के सफर के बाद मिंटो हॉल में समाप्त होगी.
द पृथ्वी के फाउंडर चेयर पर्सन दीप्ति आर सिंह ने बताया कि इस रैली आकर्षक बनाने के लिए रैली लैंबॉर्गिनी, ऑडी, मर्सिडीज, लैंड रोवर, जीप और विंटेज कार जैसी 200 सुपर कारें शामिल होंगी. रैली के दौरान किसी की तरह की अव्यवस्था ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के साथ संस्था की मीटिंग भी हो चुकी है.