भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी विवाद के चलते एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि विवाद के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है.
मामला कार रखने को लेकर विवाद का सामने आया है. दोनों पड़ोसियों में कार रखने को लेकर विवाद हुआ था और उसी दौरान इनके बीच झूमा झटकी की भी हुई थी जिसके चलते महिला की तबीयत बिगड़ गई और हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में आगे कार्रवाई करेगी.