भोपाल/औरंगाबाद। जिले के गंगापूर में एक 35 वर्षीय महिला अनीता शामराव पवार को रिक्शा के टेंपो में आइसोलेट कर दिया गया है. गले में खराश और बदन दर्द के चलते गंगापुर उप जिला अस्पताल में उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था. 15 तारीख को अनीता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसने रिक्शा में आइसोलेशन का विकल्प स्वीकार कर लिया. इस घटना ने कोरोना की ज्वलंत और भयानक वास्तविकता को जन्म दिया है.
कोरोना से लड़ने की तैयारी, संक्रमित के घर पर लगाए जाएंगे स्टीकर
- भाई के रिक्शा को बनाया आशियाना
गंगापुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक के पास बालाजी कलेक्शन के पास 35 वर्षीय अनीता श्यामराव पवार ने अपने भाई के रिक्शा को तोड़कर अपना आशियाना बना लिया है. महिला कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने यह भावना व्यक्त की कि संकट की इस घड़ी में भी उनके भाई ने उनका साथ दिया. महिला रिक्शा में रहकर ही कोरोना का इलाज करवा रही है. उसके पास और कोई रास्ता नहीं है, क्योंकि महिला का एक लड़का है वह भी छोटा है. महिला अपनी दवा का खर्च वहन नहीं कर सकती.