भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पूर्व में अपने ही जेठ की दुकान में आग लगवा दी. बता दें कि महिला के पति और उसके जेठ की बाइक मेकैनिक की दुकान थी, जेठ की दुकान महिला के पति की दुकान से ज्यादा चलती थी, जिसके कारण उसने आग लगवा दी, इस आगजनी में कुल 6 बाइक जलकर राख हो गईं.
जानकारी के मुताबिक महिला ने जहांगीराबाद के तीन लड़कों को इस काम को करने के लिए दो हजार रुपए दिए, जिससे उन्होंने पेट्रोल खरीदा और कमला नगर स्थित उसके जेठ की दुकान में आग लगा दी.
थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन 6 माह बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी भोपाल के जहांगीराबाद के रहने वाले हैं, वहीं इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी सहित आग लगवाने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.