भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम में एक महिला सेवादार ने खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है कि महिला ने पहले अपने शरीर पर घी लगाया. उसके बाद महिला ने अपने आपको आग के हवाले कर दिया. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई है. हालांकि महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है.
![The serving lady of Anandpur Ashram in Bhopal set herself on fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7256602_917_7256602_1589863620637.png)
दरअसल, भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अरेरा कॉलोनी स्थित आनंदपुर आश्रम की प्रमुख 60 वर्षीय महिला सेवादार ने खुद को आग लगा ली. आग लगाने की सूचना मिलते ही आश्रम के लोग आनन-फानन में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
आनंदपुर आश्रम अशोकनगर में भी इसके ट्रस्टी की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला विवादों में आया था. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर प्रमुख सेवादार ने आग क्यों लगाई. हालांकि महिला की हालत गंभीर होने के कारण अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं.