ETV Bharat / state

बच्चे के सामने करंट से तड़पकर मां की मौत, पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में शॉर्ट सर्किट के चलते एक झुग्गी में आग लग गई, वहीं करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Woman dies of electric shock in bhopal
करंट लगने से महिला की मौत
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 10:52 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्हा कुंज के पास बनी एक झुग्गी में आग लग गई. आग लगने के बाद घर में करंट फैल गया. करंट की चपेट में पति-पत्नी आ गए, जिसमें पत्नी की मौत हो गई. जबकि पति बुरी तरह से झुलस गया. यह हादसा बच्चे के सामने हुआ. अपने माता-पिता को तड़पता देख बच्चा रोता-बिलखता हुआ अपने बड़े पापा के पास गया और हादसे के बारे में बताया.

करंट लगने से महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते झुग्गी में आग लग गई थी, शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद घर में करंट फैल गया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान पति और संबंधी बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि जिस घर में आग लगी, वह रहवासी बस्ती से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है. और घर में रहने वाले सदस्यों ने हाइटेंशन लाइन से कटिया लगाकर बिजली का कनेक्शन अवैध तरीके से लिया था, और इसी कटिया में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, और झुग्गी में आग लग गई, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बच्चे के सामने मां की तड़प-तड़प कर मौत

आग लगने के बाद लगता बच्चा रोता हुआ बड़े पापा के पास गया और बोला कि मम्मी और पापा जलकर मर गए हैं. जिसके बाद किसी ने यकीन नहीं किया, और उसके बार-बार कहने पर जब जाकर देखा, तो झुग्गी में आग लगी हुई थी. जिसकी सूचना कोलार थाना पुलिस को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. महिला की मौके पर मौत हो चुकी थी. वहीं पति और परिजन 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्हा कुंज के पास बनी एक झुग्गी में आग लग गई. आग लगने के बाद घर में करंट फैल गया. करंट की चपेट में पति-पत्नी आ गए, जिसमें पत्नी की मौत हो गई. जबकि पति बुरी तरह से झुलस गया. यह हादसा बच्चे के सामने हुआ. अपने माता-पिता को तड़पता देख बच्चा रोता-बिलखता हुआ अपने बड़े पापा के पास गया और हादसे के बारे में बताया.

करंट लगने से महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते झुग्गी में आग लग गई थी, शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद घर में करंट फैल गया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान पति और संबंधी बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि जिस घर में आग लगी, वह रहवासी बस्ती से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है. और घर में रहने वाले सदस्यों ने हाइटेंशन लाइन से कटिया लगाकर बिजली का कनेक्शन अवैध तरीके से लिया था, और इसी कटिया में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, और झुग्गी में आग लग गई, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बच्चे के सामने मां की तड़प-तड़प कर मौत

आग लगने के बाद लगता बच्चा रोता हुआ बड़े पापा के पास गया और बोला कि मम्मी और पापा जलकर मर गए हैं. जिसके बाद किसी ने यकीन नहीं किया, और उसके बार-बार कहने पर जब जाकर देखा, तो झुग्गी में आग लगी हुई थी. जिसकी सूचना कोलार थाना पुलिस को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. महिला की मौके पर मौत हो चुकी थी. वहीं पति और परिजन 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.