भोपाल। राजधानी में छोला मंदिर थाना क्षेत्र के कैंची छोला इलाके में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवती एक ट्रांसजेंडर थी और उसने कुछ साल पहले ही अपना जेंडर चेंज करवाया था. जिसके बाद वह एक ऑटो चालक के साथ लिवइन में रह रही थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उसका लिव इन पार्टनर से आए दिन विवाद होता था अनुमान है कि विवाद के कारण ही उसने सुसाइड किया है.
2 साल पहले कराया था जेंडर चेंज: भोपाल के जोन 4 की सहायक पुलिस उपायुक्त रिचा जैन ने कहा कि, 23 वर्षीय युवती कैंची छोला इलाके में रहती थी जो पूर्व में एक ट्रांसजेंडर थी. उसने दो साल पहले अपना जेंडर चेंज कराया था. मेल से फिमेल जेंडर में कन्वर्ट कराने के बाद वह एक आटो चालक अरसान के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. अरसान ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह कुछ काम से घर से बाहर चला गया था उसके बाद जब वह घर पहुंचा तो तब तक युवती ने सुसाइड किर लिया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
Also Read |
लिव-इन पार्टनर से था विवाद: पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने पर सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस का कहना है कि अभी परिजन के बयान नहीं हो सके हैं. बताया जा रहा है कि युवती और अरसान के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की रात भी उन दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद अरसान घर से चला गया था और सुबह जब वापस आया तो तबतक युवती ने सुसाइड कर लिया. अब पुलिस का कहना है कि युवती के परिजनों के बयान और मोबाइल की सीडीआर के बाद आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो सकेंगे.