भोपाल। राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला चेतक ब्रिज टॉवर पर चढ़ गई, जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस व नगर निगम की टीम ने महिला को रेस्क्यू कर नीचे उतारा.
दरअसल महिला घरेलू विवाद से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि महिला को रेस्क्यू कर ऊर्जा डेस्क के पास पहुंचा दिया गया है. ऊर्जा डेस्क अब इस मामले की जांच कर रही है. महिला और उसके पति को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की जाएगी, ताकि पता चल सके कि आखिर लड़ाई किस वजह से हुई थी, जिसके चलते महिला को यह कदम उठाना पड़ा.