भोपाल। राजधानी के सुसाइड प्वाइंट बन चुके बड़े तालाब में एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि महिला को मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया है. महिला पानी में कूदने ही वाली थी कि उसे बचा लिया गया. महिला मानसिक रूप से बीमारी बताई जा रही है.
राजधानी भोपाल के सुसाइड प्वाइंट बड़े तालाब पर महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है, हालांकि अभी आत्महत्या करने के कारण अज्ञात है. वहीं राजधानी भोपाल में बड़े तालाब के आसपास मौजूद गोताखोरों ने महिला की जान बचाई है. बताया जा रहा है कि महिला कूदने की नियत से बड़े तालाब में आई थी. जिसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों ने महिला को कूदते समय ही पकड़ लिया और महिला रेलिंग से जाकर अटक गई, जिसके बाद गोताखोरों ने रस्सी की मदद से महिला को बाहर निकाला और तलैया पुलिस के हवाले कर दिया है.
महिला के तालाब में कूदने का कारण सामने नहीं आया है, महिला मानसिक रूप से बीमार भी दिख रही है.