भोपाल। राजधानी के कमलानगर इलाके में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग खाली पड़े मकानों की रेकी कर उसके संबंध में तमाम जानकारियां जुटाकर उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा कर लेते थे. उसके बाद उसकी फर्जी रजिस्ट्री और कागजात तैयार कर उसे बेच देते थे. पुलिस इस मामले में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि आरोपी महिला का नाम अंजना सिंह है. ये प्रापर्टी के फर्जी दस्तावेज बनाने और उसे बेचने के आरोप में फरार चल रही थी. जिसकी लोकेशन पुलिस को मिली और उसे गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसका एक साथी विजय बाबा भी गिरफ्तार हुआ है.
महिला इतनी शातिर है कि पति के जीवित रहते हुए भी उसका फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया. महिला ने इस कारण बैंक का लोन बताया है. आरोपी के मुताबिक उसके पति पर करीब 80 हजार रूपए का लोन है. जिसे वे चुका नहीं पा रहे थे, इसलिए ये कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तवाजे समेत पुलिस, सरकारी दफ्तरों की फर्जी सील और फाइल भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.