भोपाल। शहर के कोलार थाना क्षेत्र में एक महिला ने उसके साथ काम करने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा- 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
महिला का आरोप है कि युवक उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा, जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया. जिसके बाद महिला पुलिस थाने पहुंच गई और युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा दिया, पुलिस का कहना है कि जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
पहले मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, लेकिन घटना कोलार थाना क्षेत्र में होने के चलते इसे कोलार थाने ट्रांसफर कर दिया गया है.