ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के बचाव में उतरे व्हिसल ब्लोअर आनंद राय, मंत्री उमंग सिंघार पर लगाए गंभीर आरोप - bhopal news

व्यापम घोटाले को उजागर करने वाले डॉक्टर आनंद राय ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह का बचाव किया है. वहीं वन मंत्री उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दिग्विजय सिंह के बचाव में उतरे आनंद राय
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 1:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के जाने-माने व्हिसल ब्लोअर और व्यापम घोटाले को उजागर करने वाले डॉक्टर आनंद राय ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह का बचाव किया है. वहीं वन मंत्री उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश में भाजपा के कुशासन को कुचलने में दिग्विजय सिंह का बड़ा रोल था.

Dr Anand Rai
दिग्विजय सिंह के बचाव में उतरे आनंद राय

वहीं आनंद राय ने मंत्री उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि जामिया भूतिया में अवैध शराब फैक्ट्री कौन चलवा रहा है, पूरे मालवा अंचल से चोरी की गाड़ियां, लूट डकैती के सरगनाओं को किसका संरक्षण है, झारखण्ड से बिहार में अवैध शराब के ट्रक कौन पहुंचा रहा है, खरगोन/धार AC excise पर किसने दवाब बनाया की अंशुमन सिंह को डिस्टलरी से शराब उपलब्ध कराओ.

Dr Anand Rai
दिग्विजय सिंह के बचाव में उतरे आनंद राय

दिग्विजय सिंह की मंत्रियों को लिखी चिट्ठी से शुरू हुआ ये सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. आनंद राय का कहना है कि ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर बयान देने वाले नेताओं और मंत्रियों पर लगाम लगानी होगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश के जाने-माने व्हिसल ब्लोअर और व्यापम घोटाले को उजागर करने वाले डॉक्टर आनंद राय ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह का बचाव किया है. वहीं वन मंत्री उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश में भाजपा के कुशासन को कुचलने में दिग्विजय सिंह का बड़ा रोल था.

Dr Anand Rai
दिग्विजय सिंह के बचाव में उतरे आनंद राय

वहीं आनंद राय ने मंत्री उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि जामिया भूतिया में अवैध शराब फैक्ट्री कौन चलवा रहा है, पूरे मालवा अंचल से चोरी की गाड़ियां, लूट डकैती के सरगनाओं को किसका संरक्षण है, झारखण्ड से बिहार में अवैध शराब के ट्रक कौन पहुंचा रहा है, खरगोन/धार AC excise पर किसने दवाब बनाया की अंशुमन सिंह को डिस्टलरी से शराब उपलब्ध कराओ.

Dr Anand Rai
दिग्विजय सिंह के बचाव में उतरे आनंद राय

दिग्विजय सिंह की मंत्रियों को लिखी चिट्ठी से शुरू हुआ ये सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. आनंद राय का कहना है कि ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर बयान देने वाले नेताओं और मंत्रियों पर लगाम लगानी होगी.

Intro:भोपाल।मध्य प्रदेश के जाने-माने व्हिसल ब्लोअर और व्यापम घोटाले, डीमेट को उजागर करने वाले डॉक्टर आनंद राय ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह का बचाव किया है। वहीं वनमंत्री उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि मप्र में भाजपा के कुशासन को कुचलने में दिग्विजयसिंह जी का बड़ा रोल था।वहीं उन्होंने मंत्री उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि जामिया भूतिया में अवैध शराब फैक्ट्री कौन चलवा रहा है,पूरे मालवा अंचल से चोरी की गाड़ियां लूट डकैती के सरगनाओं को किसका स्मरक्षण है,झारखण्ड से बिहार में अवैध शराब के ट्रक कौन पहुंचा रहा है,खरगोन/धार AC excise पर किसने दवाब बनाया की अंशुमन सिंह को डिस्टलरी से शराब उपलब्ध कराओ।Body:डा आनंद राय ने ट्वीट किया है कि...


मप्र में भाजपा के कुशासन को कुचलने में दिग्विजयसिंह जी का बड़ा रोल था उनकी नर्मदा यात्रा के साथ विभिन्न घोटालो के विरुद्ध रणनीति बनाकर एक्टिविस्ट को साथ लेकर सत्ता पर अटैक करने के कारण ही भाजपा को हरा पाए है तो उन्हें हक है मंत्रियों से जवाब तलब का
@digvijaya_28

@CMMadhyaPradesh

वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में उमंग सिंघार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।...

और जामिया भूतिया में अवैध शराब फैक्ट्री कौन चलवा रहा है,पूरे मालवा अंचल से चोरी की गाड़ियां लूट डकैती के सरगनाओं को किसका स्मरक्षण है,झारखण्ड से बिहार में अवैध शराब के ट्रक कौन पहुंचा रहा है,खरगोन/धार AC excise पर किसने दवाब बनाया की अंशुमन सिंह को डिस्टलरी से शराब उपलब्ध कराओ।
Conclusion:दिग्विजय सिंह मंत्रियों को लिखी चिट्ठी से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर बयान देने वाले नेताओं और मंत्रियों पर लगाम लगानी होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.