ETV Bharat / state

MP को फिर डराने लगा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 1308 संक्रमित

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 8:06 AM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने भोपाल-इंदौर-जबलपुर में आज एक दिन का लॉकडाउन लगाया है. पिछले 24 घंटे में 1308 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74405 पहुंच गई है.

Corona update
कोरोना अपडेट

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के चलते प्रदेश सरकार ने तीन शहरों में आज एक दिन का लॉकडाउन रखा गया है.अगर प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1308 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74405 पहुंच गई है, वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,903 हो गया है. आज सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी भोपाल में 345 संक्रमित मिले हैं, वहीं इंदौर में 317 तो जबलपुर में 116 जबकि ग्वालियर में 37 संक्रमित मिले हैं. वहीं आज 571 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,631,58 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7344 मरीज एक्टिव हैं.

Corona update
चार शहरो में कोरोना का हाल

सीएम ने की एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा

इन बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शुक्रवार को बंगाल दौरे से वापस लौटे सीएम शिवराज ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. जिसके बाद रविवार को एक दिन के लिए इन तीन शहरों में टोटल लॉकडाउन होगा. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है, तीनों ही शहर की पुलिस अलर्ट पर है.

सड़क पर उतरे सीएम शिवराज

रविवार को लगने वाले लॉकडाउन से पहले सीएम शिवराज खुद सड़क पर उतरे. सीएम शिवराज भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने न्यू मार्केट में जाकर दुकानदारों और ग्राहकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. सीएम ने सभी से हमेशा मास्क लगाकर बाहर निकलने की भी अपील की. इस दौरान सीएम ने खुद कई लोगों को मास्क खुद ठीक किए.

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

वीकेंड लॉकडाउन से पहले सड़क पर उतरे CM, बोले- प्लीज मास्क लगाएं

लॉकडाउन को लेकर लिए गए अहम निर्णय

राजधानी भोपाल में रविवार को होने जा रहे एक दिन के लॉकडाउन को लेकर पुराने कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान भोपाल कलेक्टर, भोपाल डीआईजी, एसपी साउथ, एसपी नॉर्थ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं.

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

ड्रोन से होगी निगरानी

वहीं भोपाल डीआईजी ने कहा कि 2500 जवानों का अतिरिक्त बल रविवार को सड़कों पर उतरेगा. लगभग 90 जगहों पर बेरीकेंटिंग की जाएगी.लोगों को आने जाने से रोका जाएगा और अनावश्यक घूमने वालों पर धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इमरजेंसी सेवाओं में काम कर रहे लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. जगह-जगह बेरीकेट्स लगाए जाएंगे. शहर भर में ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जाएगी.

ड्रोन से होगी राजधानी की निगरानी, वीकेंड लॉकडाउन से पहले प्रशासन अलर्ट

इंदौर में यात्रियों से अपील

इंदौर शहर में भी लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इंदौर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाने की भी अपील की जा रही है.

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की विशेष तौर पर की जा रही है जांच

इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. इंदौर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए ट्रेन संचालित की जा रही है. खासकर महाराष्ट्र से आने और महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों को लेकर विशेष तौर पर एहतियात बरती जा रही है. वर्तमान में महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इंदौर पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सामान की भी जांच की जा रही है.

मिनी मुंबई में लॉकडाउन से पहले रेलवे स्टेशन पर नजर आए सामान्य हालात

जबलपुर में प्रशासन की तैयारी

इसी तरह जबलपुर में भी प्रशासन ने लॉकडाउन की तैयारियां कर ली है. महाराष्ट्र से आने-जाने वालीं बसों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र की सीमा से आने-जाने वाली बस सेवाओं को 21 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया है. जिससे अब कोई भी बस बिना कोई परमिशन के आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश में सभी बॉर्डरों से कोई भी एंट्री नहीं हो सकेगी. आदेश का पालन करने के लिए परिवहन विभाग जुटा हुआ है.

बाजारों में उमड़ी भीड़

रविवार को लगने वाले लॉकडाउन से एक दिन पहले इंदौर, जबलपुर और भोपाल में लोगों की भीड़ बाजार में देखने मिली. इंदौर में बाजारों में बड़ी संख्या में आम जनता जरूरत का सामान खरीदने के लिए पहुंची. जिसके कारण अधिकतर दुकानों पर हलचल का माहौल बना रहा. इसी तरह भोपाल में भी लोग बाजर पहुंचे. किराना दुकान, मेडिकल, मिल्क डेयर पर लोगों की भीड़ देखने मिली.

वीकेंड लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों की हुई चांदी

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में इंदौर को 317 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63,827 हो गई है. इंदौर में शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 944 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 211 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 60,817 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2066 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में भोपाल को 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 46,383 हो गई है. शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 624 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 88 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 44,264 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1495 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में शनिवार को 116 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17464 हो गई है. शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,जबलपुर में शनिवार तक कुल 252 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 41 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 16736 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 476 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में शनिवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16901 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में शनिवार तक कुल 233 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 12 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16418 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 250 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

Vaccination
वैक्सीनेशन

प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति

प्रदेश भर में शनिवार को टोटल 74 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक 24,10994 लोगों का टीकाकरण हुआ.

Vaccination
वैक्सीनेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के चलते प्रदेश सरकार ने तीन शहरों में आज एक दिन का लॉकडाउन रखा गया है.अगर प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1308 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74405 पहुंच गई है, वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,903 हो गया है. आज सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी भोपाल में 345 संक्रमित मिले हैं, वहीं इंदौर में 317 तो जबलपुर में 116 जबकि ग्वालियर में 37 संक्रमित मिले हैं. वहीं आज 571 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,631,58 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7344 मरीज एक्टिव हैं.

Corona update
चार शहरो में कोरोना का हाल

सीएम ने की एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा

इन बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शुक्रवार को बंगाल दौरे से वापस लौटे सीएम शिवराज ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. जिसके बाद रविवार को एक दिन के लिए इन तीन शहरों में टोटल लॉकडाउन होगा. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है, तीनों ही शहर की पुलिस अलर्ट पर है.

सड़क पर उतरे सीएम शिवराज

रविवार को लगने वाले लॉकडाउन से पहले सीएम शिवराज खुद सड़क पर उतरे. सीएम शिवराज भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने न्यू मार्केट में जाकर दुकानदारों और ग्राहकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. सीएम ने सभी से हमेशा मास्क लगाकर बाहर निकलने की भी अपील की. इस दौरान सीएम ने खुद कई लोगों को मास्क खुद ठीक किए.

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

वीकेंड लॉकडाउन से पहले सड़क पर उतरे CM, बोले- प्लीज मास्क लगाएं

लॉकडाउन को लेकर लिए गए अहम निर्णय

राजधानी भोपाल में रविवार को होने जा रहे एक दिन के लॉकडाउन को लेकर पुराने कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान भोपाल कलेक्टर, भोपाल डीआईजी, एसपी साउथ, एसपी नॉर्थ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं.

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

ड्रोन से होगी निगरानी

वहीं भोपाल डीआईजी ने कहा कि 2500 जवानों का अतिरिक्त बल रविवार को सड़कों पर उतरेगा. लगभग 90 जगहों पर बेरीकेंटिंग की जाएगी.लोगों को आने जाने से रोका जाएगा और अनावश्यक घूमने वालों पर धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इमरजेंसी सेवाओं में काम कर रहे लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. जगह-जगह बेरीकेट्स लगाए जाएंगे. शहर भर में ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जाएगी.

ड्रोन से होगी राजधानी की निगरानी, वीकेंड लॉकडाउन से पहले प्रशासन अलर्ट

इंदौर में यात्रियों से अपील

इंदौर शहर में भी लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इंदौर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाने की भी अपील की जा रही है.

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की विशेष तौर पर की जा रही है जांच

इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. इंदौर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए ट्रेन संचालित की जा रही है. खासकर महाराष्ट्र से आने और महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों को लेकर विशेष तौर पर एहतियात बरती जा रही है. वर्तमान में महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इंदौर पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सामान की भी जांच की जा रही है.

मिनी मुंबई में लॉकडाउन से पहले रेलवे स्टेशन पर नजर आए सामान्य हालात

जबलपुर में प्रशासन की तैयारी

इसी तरह जबलपुर में भी प्रशासन ने लॉकडाउन की तैयारियां कर ली है. महाराष्ट्र से आने-जाने वालीं बसों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र की सीमा से आने-जाने वाली बस सेवाओं को 21 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया है. जिससे अब कोई भी बस बिना कोई परमिशन के आगामी आदेश तक मध्य प्रदेश में सभी बॉर्डरों से कोई भी एंट्री नहीं हो सकेगी. आदेश का पालन करने के लिए परिवहन विभाग जुटा हुआ है.

बाजारों में उमड़ी भीड़

रविवार को लगने वाले लॉकडाउन से एक दिन पहले इंदौर, जबलपुर और भोपाल में लोगों की भीड़ बाजार में देखने मिली. इंदौर में बाजारों में बड़ी संख्या में आम जनता जरूरत का सामान खरीदने के लिए पहुंची. जिसके कारण अधिकतर दुकानों पर हलचल का माहौल बना रहा. इसी तरह भोपाल में भी लोग बाजर पहुंचे. किराना दुकान, मेडिकल, मिल्क डेयर पर लोगों की भीड़ देखने मिली.

वीकेंड लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों की हुई चांदी

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में इंदौर को 317 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63,827 हो गई है. इंदौर में शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 944 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 211 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 60,817 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2066 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में भोपाल को 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 46,383 हो गई है. शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 624 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 88 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 44,264 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1495 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में शनिवार को 116 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17464 हो गई है. शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,जबलपुर में शनिवार तक कुल 252 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 41 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 16736 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 476 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में शनिवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16901 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में शनिवार तक कुल 233 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 12 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16418 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 250 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

Vaccination
वैक्सीनेशन

प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति

प्रदेश भर में शनिवार को टोटल 74 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक 24,10994 लोगों का टीकाकरण हुआ.

Vaccination
वैक्सीनेशन
Last Updated : Mar 21, 2021, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.