ETV Bharat / state

बांस से आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी, बैंबू के उद्योग के लिए जल्द वेबिनार का आयोजन - बैंबू उद्योग मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश स्टेट बैंबू मिशन के पदाधिकारियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में इस साल करीब 12 लाख बांस के पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश में बांस की खेती के लिए किसानों को जागरूक करने और उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश स्टेट बैंबू मिशन जल्द ही वेबिनार कराने जा रहा है.

Bamboo farming
बांस की खेती
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:10 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बांस की खेती के लिए किसानों को जागरूक करने और उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश स्टेट बैंबू मिशन जल्द ही वेबिनार कराने जा रहा है. दरअसल पिछले 3 सालों के दौरान प्रदेश में बांस की खेती को लेकर किसानों का रुझान बढ़ा है. प्रदेश में कई किसान बांस की खेती करा रहे हैं. प्रदेश सरकार अब बांस से जुड़े उद्योगों को मध्यप्रदेश में बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए शासन सभी को एक मंच पर लाएगी.

मध्य प्रदेश स्टेट बैंबू मिशन के पदाधिकारियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में इस साल करीब 12 लाख बांस के पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले साल साढ़े सात लाख पौधे रोपे गए थे. मध्यप्रदेश बांस मिशन के डायरेक्टर डॉ. अभय कुमार पाटिल के मुताबिक मार्केट में बांस की अच्छी खासी डिमांड है. साथ ही किसानों में भी इसकी खेती को लेकर रुझान बढ़ा है.

उधर चीन से आयात होने वाला बांस और उसके उत्पाद पर रोक लगाए जाने और कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी इससे जुड़े उद्योगों की तरफ रुझान तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए जल्द ही ऐसे उद्योगों से जुड़े लोगों, बैंकिंग सेक्टर, किसानों और विशेषज्ञों का वेबिनार आयोजन किया जा रहा है ताकि किसानों को उद्योग से जोड़कर दोनों की जरूरत को पूरा किया जा सके.

भोपाल। मध्यप्रदेश में बांस की खेती के लिए किसानों को जागरूक करने और उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश स्टेट बैंबू मिशन जल्द ही वेबिनार कराने जा रहा है. दरअसल पिछले 3 सालों के दौरान प्रदेश में बांस की खेती को लेकर किसानों का रुझान बढ़ा है. प्रदेश में कई किसान बांस की खेती करा रहे हैं. प्रदेश सरकार अब बांस से जुड़े उद्योगों को मध्यप्रदेश में बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए शासन सभी को एक मंच पर लाएगी.

मध्य प्रदेश स्टेट बैंबू मिशन के पदाधिकारियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में इस साल करीब 12 लाख बांस के पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पिछले साल साढ़े सात लाख पौधे रोपे गए थे. मध्यप्रदेश बांस मिशन के डायरेक्टर डॉ. अभय कुमार पाटिल के मुताबिक मार्केट में बांस की अच्छी खासी डिमांड है. साथ ही किसानों में भी इसकी खेती को लेकर रुझान बढ़ा है.

उधर चीन से आयात होने वाला बांस और उसके उत्पाद पर रोक लगाए जाने और कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी इससे जुड़े उद्योगों की तरफ रुझान तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए जल्द ही ऐसे उद्योगों से जुड़े लोगों, बैंकिंग सेक्टर, किसानों और विशेषज्ञों का वेबिनार आयोजन किया जा रहा है ताकि किसानों को उद्योग से जोड़कर दोनों की जरूरत को पूरा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.