भोपाल। प्रदेश में उत्तर से सर्द हवाओं के आने और अरब सागर से नमी बंद होने से प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम साफ होने के कारण प्रदेश के सभी स्थानों पर दिन और रात का पारा कम होने लगा है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बादल छटने से ठंड बढ़ी है और सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं भोपाल, ग्वालियर सहित कुछ दूसरे जिलों में सुबह के समय कोहरा भी देखा जा रहा है, जिससे विजिबिलिटी में कमी देखी गई है.
- ठंड और बढ़ने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश ठंड की चपेट में आ सकता है. अरब सागर से आने वाली नमी में कमी के चलते प्रदेश भर में बादल हटने लगे हैं. अब ऐसे में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. यही कारण रहा कि भोपाल समेत प्रदेश भर में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
- शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ेगी. 18 दिसंबर से शीतलहर चलने के कारण इसमें इजाफा होगा. दिलचस्प बात ये है कि 10, 11 दिसंबर तक लोगों को एहसास ही नहीं हो रहा था, कि यह दिसंबर का महीना चल रहा है, क्योंकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चल रहा था, और लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होता रहा था, लेकिन 13 दिसंबर के बाद मौसम ने करवट ली, और यह तापमान अब निरंतर कम होता जा रहा है.
- अभी छाया रहेगा कोहरा
आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा है, इससे पहले पहाड़ों में गिर रही बर्फ का भी मौसम पर कोई खास असर नहीं था, लेकिन अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
- बादल छटने और सूरज निकलने के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार बादल छटने के कारण सूरज निकलने लगा है, ऐसे में अब सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम साफ होने से जमीन की गर्मी बाहर निकलती है, इसी कारण तापमान में गिरावट होती है. बादल छाने के कारण यह गर्मी बाहर नहीं जा पाती है, जिससे तापमान में गिरावट नहीं होती है.
- आज क्या रहेगा इन शहरों का तापमान
भोपाल- अधिकतम का तापमान 24 ℃, न्यूनतम का तापमान 7 ℃
इंदौर- अधिकतम तापमान 25 ℃, न्यूनतम तापमान 8 ℃
ग्वालियर- अधिकतम तापमान 22 ℃, न्यूनतम तापमान 6 ℃
जबलपुर- अधिकतम तापमान 26 4 ℃, न्यूनतम तापमान 7 ℃