भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी और ठंड में कमी आई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर खत्म हो चुका है. पिछला पश्चिमी विक्षोभ आगे की ओर बढ़ गया है. आज शाम या कल सुबह तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आने वाला है, जिस कारण प्रदेश की हवाओं का रुख एक बार फिर बदल सकता है.
इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश में 21-22 फरवरी के बीच बारिश की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर मध्यप्रदेश और उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक की स्थिति बन सकती है. फिलहाल तापमान में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है.
वहीं, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 24 फरवरी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी होगी. 25 तारिख के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. हालांकि आज बादल छाए हुए हैं,लेकिन बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं है.