ETV Bharat / state

मौसम ने फिर ली करवट, कई जिलों में हुई हल्की बारिश, दो दिन छाए रहेंगे बादल

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 6:22 PM IST

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बादल छाएंगे. कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसका असर दिखने लगा है. शुक्रवार को कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. प्रदेश के नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं -कहीं हल्की बारिश हुई. (Weather changed in MP) (Light rain in MP) ( Yello alert of weather department)

मप्र में मौसम ने फिर ली करवट
Weather changed in MP

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 10 दिन से गर्मी अपना रूप दिखाने लगी थी. दिन में लोगों को धूप सताने लगी थी. लेकिन इस बीच प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. हवाओं का रुख बदल गया है. कुछ जिलों में बादल छाने के साथ ही हल्की बौछारें हुईं. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो गहरा दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इन तीन वेदर सिस्टम के चलते हवाओं का रुख बदल गया है. बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाएंगे. शुक्रवार को जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर बौछारें पड़ रही हैं।

मौसम विभाग का कई जिलों के लिए येलो अलर्ट

उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं और वातावरण में नमी के चलते मध्यप्रदेश में मौसम बदलाव की ओर है. कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई तो कई जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा गरज के साथ 5 जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है. ये जिले हैं सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा. इस दौरान 16 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं- कहीं बारिश हुई. वहीं संभाग के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा.

खरगोन सबसे गर्म रहा, 10 जिलों में हल्की बारिश

प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस खजुराहो और रीवा में दर्ज किया गया. सबसे अधिकतम तापमान खरगोन में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग कहना है कि जम्मू कश्मीर में 5 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित होगा. इसके चलते 7 मार्च को ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, खंडवा और रायसेन जिले में हल्की बारिश हुई.
(Weather changed in MP) (Light rain in MP) (Yello alert of weather department)

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 10 दिन से गर्मी अपना रूप दिखाने लगी थी. दिन में लोगों को धूप सताने लगी थी. लेकिन इस बीच प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. हवाओं का रुख बदल गया है. कुछ जिलों में बादल छाने के साथ ही हल्की बौछारें हुईं. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो गहरा दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इन तीन वेदर सिस्टम के चलते हवाओं का रुख बदल गया है. बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाएंगे. शुक्रवार को जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर बौछारें पड़ रही हैं।

मौसम विभाग का कई जिलों के लिए येलो अलर्ट

उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं और वातावरण में नमी के चलते मध्यप्रदेश में मौसम बदलाव की ओर है. कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई तो कई जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा गरज के साथ 5 जिलों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है. ये जिले हैं सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा. इस दौरान 16 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं- कहीं बारिश हुई. वहीं संभाग के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा.

खरगोन सबसे गर्म रहा, 10 जिलों में हल्की बारिश

प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस खजुराहो और रीवा में दर्ज किया गया. सबसे अधिकतम तापमान खरगोन में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग कहना है कि जम्मू कश्मीर में 5 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित होगा. इसके चलते 7 मार्च को ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, खंडवा और रायसेन जिले में हल्की बारिश हुई.
(Weather changed in MP) (Light rain in MP) (Yello alert of weather department)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.