भोपाल। जुपिटर (Jupiter) यानी बृहस्पति (Brihaspati) को सौभाग्य और समृद्धि का ग्रह माना जाता है. ये अच्छाई और उदारता का प्रतीक माना जाता है. सामाजिक कार्यों में समय लगाना भी सौभाग्य सूचक होता है. चंद्रमा (Moon) की तरह गुरु (jupiter) को भी सामाजिक ग्रह माना जाता है और माना जाता है कि स्वजनों के साथ समय बिताना लाभप्रद होता है. चूंकि पीला रंग सकारात्मक विचारों का जीवन में प्रवाह करता है इसलिए पीले रंग को किसी भी रूप में धारण करना श्रेयस्कर होता है. हिन्दू मान्यताओं अनुसार भगवान विष्णु को भी पीला रंग प्रिय होता है, इसलिए विष्णु उपासक पीले रंग का वस्त्र (yellow)जरूर पहनते हैं.
खुश रहेंगे आप अगर आज किया इस रंग के वस्त्र का चुनाव!
गुरुवार को पीला रंग क्यों?
गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन पीला रंग पहने का विशेष महत्व है, अगर इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर अपने ईष्ट की पूजा की उपासना करें तो साधक की हर मनोकामनां पूरी हो जाती हैं. गुरुवार के दिन लोग अपने गुरु की उपासना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु और साईं बाबा का प्रिय रंग पीला (Yellow) है.
- सौभाग्य और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शुभ फल प्रदाता पीले रंग के वस्त्र को धारण किया जाता है.
- शास्त्रों की मानें तो भगवान बृहस्पति साधु और संतों के देव माने गए हैं. आज के दिन अगर आप उनकी अराधना पीले फूलों से करते हैं तो वह आप पर कृपा जरूर दिखाएंगे.
- गुरु कृपा से धन-समृद्धि, पुत्र और शिक्षा की प्राप्ति होती है.
- शास्त्रों में पीले रंग को संपन्नता का प्रतीक बताया गया है.
विवाह संबंधी रुकावटें होती हैं दूर
- ज्योतिष मतानुसार जब तक गुरु ग्रह की कृपा न हो, विवाह (marriage issues) नहीं हो पाता. ऐसे में अगर शादी में रुकावटें आ रही हों या अच्छे जीवनसाथी की तलाश हो तो गुरुवार को पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए, परिस्थितयां अनुकूल हो जाती हैं.
- भगवान विष्णु स्वंय भी पीले रंग के वस्त्र ही धारण करते हैं. ऐसे में अगर आप भी गुरुवार को पीले रंग के कपड़े और पीला धातु पहनेंगे तो, आपको भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिल सकती है.
- गुरुवार को पीले रंग के कपड़े पहनने से सेहत अच्छी रहती है और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है.