भोपाल। मध्य प्रदेश में रेलवे द्वारा अपनी सेवाओं को और बेहतरीन करने के लिए कई तरह के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. यहां पर ट्रैकों का मेंटेनेंस इत्यादि का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी के चलते पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है. लोगों की सुविधा को देखते हुए सलाह दी गई है की यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की स्थिति को सुनिश्चित करके ही यात्रा के लिए निकलें.
ये भी पढ़ें: |
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि पश्चिम मध्य रेलवे में चल रहे अधोसरंचना के कार्य के चलते 6 जोड़ी यात्री गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियां :
- गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 16 सितंबर से 23 सितंबर 2023 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 16 सितंबर 2023 से 18 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 18 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 16 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 17 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी–कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 17 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी.