भोपाल। मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब तुलसी सिलावट बिना मंत्री पद के चुनावी मैदान में हैं. 21 अप्रैल को तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को बतौर कैबिनेट मंत्री शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किया था. इन दोनों ही मंत्रियों को 21 अक्टूबर तक विधानसभा का सदस्य हर हाल में निर्वाचित हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना के चलते उपचुनाव नहीं हो सकें और इन दोनों मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त हो गया.
तुलसी सिलावट ने तो अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब देखना होगा गोविंद सिंह राजपूत कब अपने पद से इस्तीफा देते हैं. वहीं इन दोनों नेताओं के इस्तीफे की मांग काफी समय से उठ रही थी. विपक्ष सरकार पर इनके इस्तीफे के लिए लगातार दबाव बना रहा था.