भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होने के बाद अब बीजेपी-कांग्रेस 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस जहां 'दगाबाजी' को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं बीजेपी ने राष्ट्रवाद को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए कदमताल तेज कर दी है. जिससे उपचुनाव रोचक होता नजर आ रहा है.
2 जून को हुए शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से भी साफ हो गया कि, बीजेपी ने 24 सीटों पर उपचुनाव को ध्यान में रखकर ही 14 गैर विधायकों को मंत्री पद से नवाजा है, ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि, वो उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी. उधर कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. ईटीवी भारत लेकर आया है विधानसभा उपचुनाव की हर सीट के सियासी समीकरण पर आधारित खास पेशकश '24 का चुनावी चक्र'.