भोपाल। बीजेपी में जिला अध्यक्षों का चुनाव होना है. संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी में 56 जिले हैं, जिनमें से बीजेपी अभी तक सिर्फ 33 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर पाई है. भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर संभाग के अलावा कई ऐसे बड़े जिले हैं जिन्हें जिला अध्यक्ष का इंतजार है. माना जा रहा है कि इन जिलों में बड़े नेताओं के बीच तालमेल नहीं है जिसके चलते अभी तक इन नामों पर घोषणा नहीं हो पाई है.
यही वजह है कि अभी तक जिलाध्यक्ष का इंतजार है. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव भी होना है. माना जा रहा है कि बड़े नेता अपने पहचान वालों को जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं जिससे कि आने वाले समय में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हो सकें.