भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी टेंशन के बीच राजधानी भोपाल में कांग्रेस के विधायक कुछ देर बाद आने वाले हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट पर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और एयरपोर्ट पर धारा 144 लगा दी गई है. 11 मार्च से कांग्रेस के विधायक जयपुर में ही है. कांग्रेस ने विधायकों के बागी होने के डर से अपने विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया था.
कल से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है उससे पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को वापस बुलाया है. बताया जा रहा है जयपुर से करीब कांग्रेस के 84 विधायक वापस लौट रहे हैं बाकी के जो विधायक, मंत्री हैं वो भोपाल में ही है. इसके अलावा बीजेपी की बात करें तो बीजेपी के विधायक भी जल्दी ही हरियाणा से वापस लौट सकते हैं.
बता दें कि कल मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने वाला है. उससे पहले बीजेपी अपने विधायकों को वापस लाना ही होगा.