भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग ने मध्यप्रदेश के डीजीपी के चयन के लिए तीन नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती को भेज दिया था, जिसे सीएस ने फाइनल कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास भेज दिया है. जिसमें वरिष्ठता के लिहाज से वीके सिंह का नाम सबसे ऊपर है.
नए डीजीपी को लेकर काफी दिनों से तीन नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस सूची में वीके सिंह का नाम सबसे ऊपर है, जबकि विवेक जौहरी दूसरे और मैथिलीशरण गुप्ता का नाम तीसरे स्थान पर है, जिसमें वीके सिंह की नियुक्ति की संभावना सबसे अधिक है.