भोपाल। वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मंत्री विश्वास सारंग के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. विवेक तंखा निजी संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर नरसिंहपुर में आयोजित कर रहे हैं, जिसको लेकर वे मंत्री सारंग को आमंत्रित करने उनके घर पहुंचे थे. वहीं इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख भागवत के वर्ण और जाति व्यवस्था की अवधारणा वाले बयान पर जवाब दिया. bhopal political news, vivek tankha meet minister vishwas sarang at house
भागवत ने कुछ नया नहीं कहा: कांग्रेस नेता विवेक तंखा से पूछा गया कि मोहन भागवत वर्ण और जाति व्यवस्था की अवधारणा को भुलाने की बात कह रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि यही तो इंदिरा गांधी ने भी कहा था कि जाति, भेदभाव समाप्त होना चाहिए. इसमें नया क्या है. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर उन्होंने कहा कि आज सब साफ हो जाएगा. मल्लिकाअर्जुन खड़गे और शशि थरूर दोनों मेरे लिए समान हैं. साथ ही दिग्विजय सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि, ये हाईकमान तय करेगा.
CM शिवराज सख्त - अवैध शराब बिकती मिली तो SP व TI होंगे जिम्मेदार, कहीं भी हुक्का लाउंज चलते न मिलें
सारंग और सरकार को आमंत्रित करने आया हूं: राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम निजी संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर नरसिंहपुर में आयोजित कर रहे हैं. जिसके लिए वे सरकार की ओर से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को और सरकार पक्ष को आमंत्रित करने आए थे. (bhopal political news) (vivek tankha reached minister sarang house) (vivek tankha meet minister vishwas sarang at house) (vivek tankha statement on mohan bhagwat)