भोपाल। प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसमें लगातार राजनीतिक पार्टियां चुनावी सभा और कार्यक्रम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कई कार्यक्रमों के जरिए अपना चुनावी प्रचार कर रहे हैं. जिसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.
-
इंदौर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाली बसों का डीजल खाद्य विभाग भरवा रहा है। राजनीतिक कार्यक्रम में शासकीय आदेश निकालकर बकायदा पेट्रोल पंपों को आदेश दिया।सवाल कि इसका भुगतान कौन करेगा ! शासकीय तंत्र का घोर दुरूपयोग @ECISVEEP एवं मुख्य सचिव से कार्यवाही की अपेक्षा pic.twitter.com/rKRZGb9Lof
— Vivek Tankha (@VTankha) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इंदौर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाली बसों का डीजल खाद्य विभाग भरवा रहा है। राजनीतिक कार्यक्रम में शासकीय आदेश निकालकर बकायदा पेट्रोल पंपों को आदेश दिया।सवाल कि इसका भुगतान कौन करेगा ! शासकीय तंत्र का घोर दुरूपयोग @ECISVEEP एवं मुख्य सचिव से कार्यवाही की अपेक्षा pic.twitter.com/rKRZGb9Lof
— Vivek Tankha (@VTankha) September 26, 2020इंदौर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाली बसों का डीजल खाद्य विभाग भरवा रहा है। राजनीतिक कार्यक्रम में शासकीय आदेश निकालकर बकायदा पेट्रोल पंपों को आदेश दिया।सवाल कि इसका भुगतान कौन करेगा ! शासकीय तंत्र का घोर दुरूपयोग @ECISVEEP एवं मुख्य सचिव से कार्यवाही की अपेक्षा pic.twitter.com/rKRZGb9Lof
— Vivek Tankha (@VTankha) September 26, 2020
विवेक तन्खा ने कहा कि इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में आने वाली बसों का डीजल खाद्य विभाग भरवा रहा है. राजनीतिक कार्यक्रम में शासकीय आदेश निकालकर बकायदा पेट्रोल पंपों को आदेश दिया जाता है, इसका भुगतान कौन करेगा? साथ ही इसे शासकीय तंत्र का घोर दुरूपोयग बताया है.