ETV Bharat / state

स्टार प्रचारकों की सूची पर विश्वास सारंग का तंज: कांग्रेस के पास कोई बड़ा नेता नहीं - स्टार प्रचारकों की सूची

कांग्रेस के स्टार प्रचारक की सूची में प्रदेश के एक मात्र सांसद नकुल नाथ का नाम नहीं होने से प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उनकी चुटकी ली है.

Bhopal News
Bhopal News
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:48 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के स्टार प्रचारक की सूची में प्रदेश के एक मात्र सांसद नकुल नाथ का नाम नदारद होने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उनका कहना है कि 'ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन जिस प्रकार स्टार प्रचारक की सूची आई है, इससे पता चलता है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के पास कोई बड़ा नेता नहीं है. इससे कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं, कांग्रेस डूबती हुई नैया है, इसलिए नकुलनाथ ने अपने पिता जी से जुगाड़ लगाकर अपना नाम हटवाया है.'

विश्वास सारंग का बयान

वहीं उन्होने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के द्वारा किए गए दो टैक्स वाले ट्वीट पर कहा कि 'कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता बहुत संकुचित है और पिछले 15 महीने से जो करोड़ों की कमाई कर रहे थे, अब वह बंद हो गई है, और इस तरीके के ट्वीट कर अपना फर्स्ट्रेशन निकाल रहे हैं.'

वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक की सूची में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम होने को लेकर विश्वास सारंग ने चुटकी लेते हुए कहा, कि 'कांग्रेस के पास अब कोई नेता नहीं बचा है, इसलिए उपचुनाव में भी अपने सबसे बड़े नेताओं को प्रचार में उतार रहे हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति क्या है.'

मध्य प्रदेश के कांग्रेस से एकलौते सांसद नकुल नाथ की स्टार प्रचारक सूची में नाम नहीं होने पर सारंग का कहना है 'कांग्रेस डूबती हुई नैया है इसलिए नकुल नाथ ने अपने पिता से जुगाड़ लगाकर अपना नाम हटवाया है. कांग्रेस में स्थिति बहुत गंभीर है, कांग्रेस गुट और गिरोह में बट गई है. इस बात का झगड़ा है, कि कमलनाथ कितने दिन प्रदेश में रहेंगे और कमलनाथ अपनी हैसियत बनाएं रखने दूसरे नेताओं को आगे नहीं आने दे रहे हैं, और बाकी के नेता उन्हें नेता नहीं मानते हैं.'

बता दें कांग्रेस की स्टार प्रचारक की सूची में राहुल प्रियंका के अलावा कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं, जो प्रदेश में चुनाव प्रचार करने आएंगे, वहीं कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ का स्टार प्रचारक की सूची में नाम शामिल नहीं होने पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है.

भोपाल। कांग्रेस के स्टार प्रचारक की सूची में प्रदेश के एक मात्र सांसद नकुल नाथ का नाम नदारद होने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उनका कहना है कि 'ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन जिस प्रकार स्टार प्रचारक की सूची आई है, इससे पता चलता है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के पास कोई बड़ा नेता नहीं है. इससे कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं, कांग्रेस डूबती हुई नैया है, इसलिए नकुलनाथ ने अपने पिता जी से जुगाड़ लगाकर अपना नाम हटवाया है.'

विश्वास सारंग का बयान

वहीं उन्होने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के द्वारा किए गए दो टैक्स वाले ट्वीट पर कहा कि 'कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता बहुत संकुचित है और पिछले 15 महीने से जो करोड़ों की कमाई कर रहे थे, अब वह बंद हो गई है, और इस तरीके के ट्वीट कर अपना फर्स्ट्रेशन निकाल रहे हैं.'

वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक की सूची में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम होने को लेकर विश्वास सारंग ने चुटकी लेते हुए कहा, कि 'कांग्रेस के पास अब कोई नेता नहीं बचा है, इसलिए उपचुनाव में भी अपने सबसे बड़े नेताओं को प्रचार में उतार रहे हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति क्या है.'

मध्य प्रदेश के कांग्रेस से एकलौते सांसद नकुल नाथ की स्टार प्रचारक सूची में नाम नहीं होने पर सारंग का कहना है 'कांग्रेस डूबती हुई नैया है इसलिए नकुल नाथ ने अपने पिता से जुगाड़ लगाकर अपना नाम हटवाया है. कांग्रेस में स्थिति बहुत गंभीर है, कांग्रेस गुट और गिरोह में बट गई है. इस बात का झगड़ा है, कि कमलनाथ कितने दिन प्रदेश में रहेंगे और कमलनाथ अपनी हैसियत बनाएं रखने दूसरे नेताओं को आगे नहीं आने दे रहे हैं, और बाकी के नेता उन्हें नेता नहीं मानते हैं.'

बता दें कांग्रेस की स्टार प्रचारक की सूची में राहुल प्रियंका के अलावा कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं, जो प्रदेश में चुनाव प्रचार करने आएंगे, वहीं कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ का स्टार प्रचारक की सूची में नाम शामिल नहीं होने पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.