भोपाल। Citizen Amendment Bill को लेकर कांग्रेस नेता आजम खान के बयान पर बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सारंग ने आजम खान पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि, 70 साल बाद अगर आजम खान को पाकिस्तान जाने की लालसा जागी है, तो वे पाकिस्तान चले जाएं.
पाकिस्तान जाएं और वहीं बस जाएं
आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 'ये लोग पाकिस्तान जाएं और वही बस जाएं. क्योंकि वैसे भी उनकी हरकतें पाकिस्तानियों जैसी ही हैं'. सारंग ने आगे कहा कि आजम खान पर जिस तरीके से भ्रष्टाचार के केस लगे थे, उससे वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
सारंग ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल हमेशा से ही हिंदुस्तान के सुनहरे भविष्य के लिए लाए जाने वाले बिल को मुस्लिम विरोधी बताते हैं और उसका विरोध करते हैं. जबकि ये बिल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेशियों के अल्पसंख्यकों के हित का बिल है. विश्वास सारंग ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब हिंदुस्तान में इस तरह की मानसिकता की जरूरत नहीं है.