भोपाल। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि अगर जूनियर डॉक्टर हड़ताल से वापस नहीं आते हैं तो सरकार को एक्शन लेना पड़ेगा. मंत्री ने जूनियर डॉक्टर्स से काम पर लौट आने की अपील की है.
काम पर नहीं लौटे तो होगा एक्शन
मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिस संकल्प के साथ आप डॉक्टर बनते हैं, उस संकल्प को निभाने के समय अगर आप ब्लैकमेलिंग करेंगे तो यह गलत है. सारंग ने कहा कि सरकार ने जूनियर डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की है. अगर वो काम पर नहीं आते हैं तो मजबूरी में सरकार को एक्शन लेना पड़ेगा.
आज से मध्य प्रदेश अनलॉक, जानिए वो सब जो आपके लिए है जरुरी
6 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है हड़ताल
बता दें कि सरकार का दावा है कि जूनियर डॉक्टर की 6 में से 4 मांगे पहले ही मानी जा चुकी है. बची हुई दो मांगों को लेकर भी सरकार जूनियर डॉक्टर्स को आश्वासन दे चुकी है. लेकिन जूनियर डॉक्टर्स सभी 6 मांगे बिना शर्त माने जाने की मांग पर अड़े हुए है, जिसके चलते प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर असर दिखाई दे रहा है. इसलिए अब सरकार सख्त रवैया अपना रही है.