भोपाल। विश्व हिंदू परिषद ने टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रदेश की राज्यपाल को सौंपा है. उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति सख्त आदेश दें, जिससे पश्चिम बंगाल का हिंदू समाज शांतिपूर्वक जीवन यापन कर सके. बंगाल में न्याय व्यवस्था स्थापित हो, आपराधिक मामलों की सख्ती से जांच की जाए, जिससे पीड़ितों को न्याय मिले.
विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि 2021 विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से टीएमसी के कार्यकर्ता हिंदुओं को टारगेट कर रहे हैं, जबकि हिंदू शांतिपूर्वक तरीके से रहते हैं. उनका कहना है कि इस हिंसा को देखकर लगता है कि हम हिंदुस्तान में नहीं रह रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पहले भी अपील की थी कि बंगाल में सभी को शांतिपूर्वक तरीके से रहने दिया जाए. राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले में कानून व्यवस्था के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है.
'चुनाव जीतकर हवा में न उड़ें दीदी, आने वाले दिनों में रोड पर आना पड़ेगा'
गोयल ने बताया कि 2021 के चुनाव परिणाम आने के बाद बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है. अशांति का माहौल बनाया जा रहा है. बंगाल सरकार ऐसे लोगों का समर्थन कर रही है. उन्होंने मामले में सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है.