ETV Bharat / state

चार दिन में दूसरी बार कोविड संक्रमण रोकने पर कैबिनेट में होगी चर्चा - Virtual cabinet meeting

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार के साथ-साथ आवाम की भी नींद उड़ा रखी है, जिससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, प्रदेश के सभी शहरों (दमोह को छोड़कर) में 60 घंटे का लॉकडाउन आज शाम छह बजे से किया जाएगा, जबकि कुछ शहरों में हफ्ते भर का लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है.

meeting
बैठक की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 11:22 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के भयाभय होते हालातों को लेकर प्रदेश सरकार जन जागरूकता अभियान के साथ लगातार सख्ती भी बढ़ाती जा रही है, प्रदेश में हफ्ते में दो दिन लाॅकडाउन लगाए जाने का फैसला लिए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज शाम फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. वर्चुअल कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री कोरोना नियंत्रण पर चर्चा करेंगे. उधर प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय सेल बनाया गया है. इसका नोडल ऑफिसर अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को बनाया गया है.

shiv
शिवराज सिंह चौहान

चार दिन में दूसरी बार बुलाई कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भी कैबिनेट की वर्चुअल बैठक की थी, इसमें कोरोना के मौजूदा हालात और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई थी, कैबिनेट और 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह के बाद प्रदेश में हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन लगाए जाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे, उधर मुख्यमंत्री आज एक बार फिर मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे. बैठक शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होगी. मुख्यमंत्री मंत्रालय से जबकि बाकी मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

भोपाल में मृत कोरोना मरीजों को जलाने के लिए कम पड़ रहे श्मशान घाट!

प्रदेश में कई स्थानों से ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय सेल का गठन किया है, सेल का नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को बनाया गया है, वहीं अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के भयाभय होते हालातों को लेकर प्रदेश सरकार जन जागरूकता अभियान के साथ लगातार सख्ती भी बढ़ाती जा रही है, प्रदेश में हफ्ते में दो दिन लाॅकडाउन लगाए जाने का फैसला लिए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज शाम फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. वर्चुअल कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री कोरोना नियंत्रण पर चर्चा करेंगे. उधर प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय सेल बनाया गया है. इसका नोडल ऑफिसर अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को बनाया गया है.

shiv
शिवराज सिंह चौहान

चार दिन में दूसरी बार बुलाई कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भी कैबिनेट की वर्चुअल बैठक की थी, इसमें कोरोना के मौजूदा हालात और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई थी, कैबिनेट और 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह के बाद प्रदेश में हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन लगाए जाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे, उधर मुख्यमंत्री आज एक बार फिर मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे. बैठक शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होगी. मुख्यमंत्री मंत्रालय से जबकि बाकी मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

भोपाल में मृत कोरोना मरीजों को जलाने के लिए कम पड़ रहे श्मशान घाट!

प्रदेश में कई स्थानों से ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय सेल का गठन किया है, सेल का नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को बनाया गया है, वहीं अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.