भोपाल। भोपाल की पहचान झीलों की नगरी और उसकी खूबसूरती से जानी जाती है. लेकिन अब इसकी खूबसूरती पर किसी की नजर लग गई है. दुनिया भर में मशहूर भोपाल का बड़ा तालाब जिसे पर्यटक दूर-दूर से देखने आते हैं, लेकिन अफसोस अब ये सुसाइड प्वाइंट के नाम से बदनाम हो रहा है. तहजीब और नजाकत का यह शहर जिसे मध्य प्रदेश की खूबसूरती, गंगा जमुनी तहजीब और नवाबी काल ने दुनियाभर में मशहूर कर दिया.
क्षेत्र के तलैया थाने के प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि पिछले 2 महीने में 12 लोगों ने खुदकुशी करने की कोशिश की है, जिसमें से तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी तो बाकी लोगों को बचा लिया गया. थाना प्रभारी का ये भी कहना है कि शहर में जो भी डिप्रेशन में रहता है, वह वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश करता है. सुरक्षा को लेकर यहां रेलिंग काफी छोटी है और निगम प्रशासन को रेलिंग की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए, ताकि लोग ना कूद सकें. इसके अलावा दिन और रात डायल 100 और थाना की पार्टी आसपास भ्रमण करते रहते हैं.
बड़े तालाब में हो रही खुदकुशी को लेकर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि वह रेस्क्यू दल बनाया गया है. कई लोगों को रेस्क्यू कर बचाया भी गया है. मुमकिन नहीं है कि हर प्वाइंट पर रेस्क्यू दल की व्यवस्था की जाए और व्यक्ति मौजूद रहे, फिर भी कोशिश रहती है कि किसी तरह की घटना होती है तो रेस्क्यू दल अलर्ट रहें और लोगों को बचाया जा सके.
बड़ा तलाब तो हादसों का केंद्र बन ही गया है, साथ ही वीआईपी रोड जो बड़ा तालाब से लगा हुआ है. वहां भी लगातार तेज रफ्तार के कारण हादसे होते हैं. पिछले 3 माह में आधा दर्जन एक्सीडेंट की घटना वीआईपी रोड पर सामने आ चुकी है. पुलिस की गश्ती और चेकिंग अभियान के कारण बाईकर्स पर यहां लगाम लगा है, जिसके कारण एक्सीडेंट काफी हद तक लगाम लगा है.
भोपाल शहर में आने वाले लोगों के लिए खूबसूरती का केंद्र बड़ा तालाब और वीआईपी रोड रहता है. वीआईपी रोड दूसरे शहर को जोड़ता है. साथ ही यहां से कई वीवीआईपी गुजरते हैं, क्योंकि इस रास्ते से एयरपोर्ट आता है. वक्त रहते इन हादसों पर लगाम नहीं लगाई तो यहां आने से लोग कतराने लगेंगे.