ETV Bharat / state

Unlock के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़, कोरोना Guideline का सरेआम उल्लंघन - कोरोना संक्रमण का खतरा

भोपाल में अनलॉक के बाद कोरोना से ज्यादा भीड़ बेकाबू दिखाई दे रही है. मार्केट में लोग बिना कोविड नियमों का पालन किए बगैर ही घूम रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा दिखाई दे रहा है.

Violation of Corona Guideline
Unlock के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 7:17 PM IST

भोपाल। दो महीने तक बंद रहे बाजारों में शुक्रवार को लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई है. बाजारों में आलम ये रहा कि लोगों को बाजार तक पहुंचने में जहां 5 मिनट का समय लगा. वहीं आने में 15 से 20 मिनट लगे. दोपहिया वाहन तो बाजारों में रेंगते हुए नजर आए. बाजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए, कोरोना सुरक्षा दल यानि कोरोना सेफ्टी टीम (सीएसटी) के सदस्य भी असहाय ही दिखाई दिए.

बाजारों में उमड़ी भीड़

बाजारों में तेज हुई हलचल

करीब दो महीने तक बंद रहे राजधानी भोपाल के सभी बाजार गुरुवार खुल गए हैं. पहले दिन तो बाजारों में उतनी हलचल नहीं रही लेकिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के बाद सराफा चौक बाजार के चारों से आने वाले रास्तों के ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहे. जिस तरफ देखो उस तरफ भीड़ ही नजर आई. बाजार करने आए लोग बेपरवाह होकर भीड़ का हिस्सा बने. चौक बाजार के व्यापारी सुधीर माने ने बताया कि बाजार में अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण के कारण भीड़ दिख रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

Violation of guideline in the markets
बाजारों में Guideline का सरेआम उल्लंघन

Sex Racket का पर्दाफाश, 10 लोग गिरफ्तार, पकड़ी गई दो युवतियां का हैदराबाद कनेक्शन

कोरोना सुरक्षा दल असहाय

इधर बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना सुरक्षा दल (सीएसटी) बनाए गए हैं. पूरे बाजारों में 118 कोरोना दल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क आदि की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. लेकिन शुक्रवार को बाजारों में अचानक उमड़ी भीड़ में वे भी असहाय ही नजर आए. हालांकि सीएसटी के सदस्य संजय व्यास ने बताया कि इस दौरान बिना मास्क लगाए लोगों के चालान बनाए और 100 से 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जा रहा है.

दुकानों के बाहर गोले केवल दिखावा

मार्केट अनलाक करने के दौरान व्यापारियों को जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया था कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर गोले बनाए जाएं. व्यापारियों ने गोले बनाए भी थे लेकिन आज ये गोले और सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह नदारद ही रही.

भोपाल। दो महीने तक बंद रहे बाजारों में शुक्रवार को लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई है. बाजारों में आलम ये रहा कि लोगों को बाजार तक पहुंचने में जहां 5 मिनट का समय लगा. वहीं आने में 15 से 20 मिनट लगे. दोपहिया वाहन तो बाजारों में रेंगते हुए नजर आए. बाजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए, कोरोना सुरक्षा दल यानि कोरोना सेफ्टी टीम (सीएसटी) के सदस्य भी असहाय ही दिखाई दिए.

बाजारों में उमड़ी भीड़

बाजारों में तेज हुई हलचल

करीब दो महीने तक बंद रहे राजधानी भोपाल के सभी बाजार गुरुवार खुल गए हैं. पहले दिन तो बाजारों में उतनी हलचल नहीं रही लेकिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के बाद सराफा चौक बाजार के चारों से आने वाले रास्तों के ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहे. जिस तरफ देखो उस तरफ भीड़ ही नजर आई. बाजार करने आए लोग बेपरवाह होकर भीड़ का हिस्सा बने. चौक बाजार के व्यापारी सुधीर माने ने बताया कि बाजार में अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण के कारण भीड़ दिख रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

Violation of guideline in the markets
बाजारों में Guideline का सरेआम उल्लंघन

Sex Racket का पर्दाफाश, 10 लोग गिरफ्तार, पकड़ी गई दो युवतियां का हैदराबाद कनेक्शन

कोरोना सुरक्षा दल असहाय

इधर बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना सुरक्षा दल (सीएसटी) बनाए गए हैं. पूरे बाजारों में 118 कोरोना दल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क आदि की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. लेकिन शुक्रवार को बाजारों में अचानक उमड़ी भीड़ में वे भी असहाय ही नजर आए. हालांकि सीएसटी के सदस्य संजय व्यास ने बताया कि इस दौरान बिना मास्क लगाए लोगों के चालान बनाए और 100 से 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जा रहा है.

दुकानों के बाहर गोले केवल दिखावा

मार्केट अनलाक करने के दौरान व्यापारियों को जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया था कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर गोले बनाए जाएं. व्यापारियों ने गोले बनाए भी थे लेकिन आज ये गोले और सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह नदारद ही रही.

Last Updated : Jun 11, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.